राजनाथ बोले: ओबामा ने भी माना भारत अब शक्तिशाली हो गया हैै

rajnath singh

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस पर मनाये जा रहे सुशासन सप्ताह के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से हुए सुशासन गोष्ठी गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आम नागरिको से संवाद मैं चाहता था और आज आप सबसे संवाद हो रहा है। सुशासन और विकास यह दोनों विषय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की देन है। शहर का ही नहीं गांवों का भी समुंचित विकास हो इसके लिये पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाकर गांवों को शहरों से जोडऩे का कार्य पूर्व प्रधानमंत्री जी ने किया। भारत ही नहीं पूरी दुनिया भी उनके नाम का लोहा मानती है। लखनऊ के साथ उनका एक अटूट रिश्ता है प्रधानमंत्री रहते हुये वह यहां से सांसद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों के लिये समर्पित है कई जनकल्याणी योजनाएं गरीबों के लिये भाजपा सरकार चला रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कह दिया है कि भारत अब शक्तिशाली हो गया है और अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है। यह सब अटल जी के कारण ही है क्योंकि जो कार्य अटल सरकार में छूट गये थे उन्हें हम पूरा करने की ओर अग्रसर हैं। देश की जनता ने अटल बिहारी बाजपेई को प्रधानमंत्री बनने के पहले ही यह जान लिया था कि वह एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री रहते हुए मुझे उन्होंने एक पत्र लिखा और कार्य के विलम्ब का कारण चैपाई के माध्यम से पूछा। अटल जी पिछले 8-9 वर्षों में अस्वस्थ हैं वे दीर्घायु हों शतायु हों ऐसी हम सबकी कामना है। पिछले कई दिनों से देश में असहिष्णुता का माहौल है यह मुद्दा चालाया जा रहा है परन्तु कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अचानक काबुल से लाहौर होते हुए दिल्ली पहुंचे और लाहौर में वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन की बधायी दी। पहली बार दुनिया में यह देखने मिला कि अचानक प्रधानमंत्री पड़ोसी देश पहुंचा हो फिर भी कहा जाता है कि मोदी सरकार असहिष्णु है। पूर्व सांसद लालजी टण्डन एवं महापौर डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ में अटल जी का जन्मदिवस उत्सव के रूप में मनाया जाता है। देश-विदेश, पक्ष-विपक्ष सभी जगह अटल जी का नाम सम्मानपूर्वक लिया जाता है।