गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर है: सुरभि रंजन

rain basera

लखनऊ। आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा एवं समाज सेविका सुरभि रंजन ने कहा कि वे सदैव गरीबों की मदद के लिये तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अधिक से अधिक लोगों को गरीबों की मदद हेतु आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करने से उनकी आत्मा से निकली हुई आवाज ईश्वर के आशीर्वाद का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरोजनी नायडू छात्रावास इलाहाबाद विश्वविद्यालय की लखनऊ में कार्यरत पुरा छात्राओं ने गरीबों एवं निराश्रितों के लिये अस्थायी नि:शुल्क रैन-बसेरा को स्थापित कराकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को ठण्ड से बचाव हेतु अलाव एवं कम्बल आदि की भी व्यवस्था करायी जाये।
सुरभि रंजन ने रविवार को इन्दिरा नगर में खादी ग्रामोद्योग भण्डार के सामने स्थित पार्क भूतनाथ मार्केट में पूर्व छात्राओं द्वारा स्थापित रैन-बसेरा का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से समाज के अन्य वर्ग के लोग भी गरीबों के कल्याण हेतु आगे आकर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के साथ-साथ निराश्रित लोगों को रात मे रुकने के लिये रैन-बसेरा की स्थापना आवश्यकतानुसार करायें। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि प्रदेश की ऐसी जनकल्याणरी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने में अपनी और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। सरोजनी नायडू छात्रावास की पूर्व छात्राओं ने अपने ने कहा कि सुरभि रंजन की इस गौरवशाली छात्रावास की पूर्व छात्रा रहीं हैं और उनके नेतृत्व में छात्रों द्वारा गरीबों के उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शहरों में कराये जायेंगे।