नई दिल्ली। विमानन कंपनी, स्पाइसजेट ने आज चार दिन की रियायती टिकट बिक्री पेशकश की घोषणा की जिसके तहत अगले साल 15 जनवरी से 12 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 716 रपए है। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि हैपी न्यू ईयर सेल के तहत बुकिंग घरेलू मार्गों पर उड़ान के लिए उपलब्ध है. बयान के मुताबिक आज शुरू हुए सेल के अंग के तौर पर घरेलू नेटवर्क के लिए एक तरफ का किराया 716 रूपए (कर के अलावा) से शुरू होगा। बुकिंग 31 दिसंबर की आधी रात तक खुली रहेगी। इस पेशकश के तहत प्राप्त टिकटों के जरिए 15 जनवरी से 12 अप्रैल 2016 के बीच यात्रा की जा सकती है।