लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से विधायक रूचि वीरा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। वीरा के पति व पूर्व सांसद यशवीर सिंह सहित कई अन्य लोगों को भी सस्पेंड कर दिया है।
पार्टी महासचिव प्रो.राम गोपाल यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन लोगों के खिलाफ पार्टी की नीतियों के अनुरूप काम न करने का आरोप था जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।