आर अश्विन बने एक नम्बर गेंदबाज

ashwinखेल डेस्क। आईसीसी की जारी 2015 की अंतिम टेस्ट रैंकिंग में भारत के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन वल्र्ड नंबर वन बॉलर बने हुए हैं, जबकि बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ नंबर एक पोजीशन पर हैं। आर अश्विन को अपने कैरियर में पहली बार नंबर वन पोजिशन पर पहुंचे है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली श्रृंखला में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के चोटिल होने का फायदा उन्हें मिला और वे अश्विन नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं। स्टेन वर्ष 2009 से नंबर वन गेंदबाज रहे हैं। लेकिन अब वे नंबर दो पर आ गए हैं।
स्मिथ को आईसीसी ने वर्ष 2015 का सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पुरस्कार दिया था। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वे जो रूट और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी को पछाड़ते हुए नंबर एक पर पहुंचे हैं।स्टीवन स्मिथ (बैट्समैन): 13 मैच की 24 इनिंग में 73.70 की एवरेज से 1474 रन बनाए। 215 रन बेस्ट स्कोर रहा। 6 सेन्चुरी और 5 फिफ्टी।आर. अश्विन (बॉलर): 9 मैच में 62 विकेट। 66/7 बेस्ट बॉलिंग। 7 बार 5 और 2 बार 10 से ज्यादा विकेट लिए।