पटना। दरभंगा से तीन बार चुने गए सांसद और भाजपा नेता कीर्ति आजाद को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का जवाब कीर्ति की ओर से आज दिया जाएगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कीर्ति आजाद को भाजपा ने पहले तो पार्टी से सस्पेंड किया था और साल के आखिरी दिन कल पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे पूछा है कि आपको क्यों न पार्टी से बाहर किया जाए?