नई दिल्ली। बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने पार्टी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। पार्टी को दिए जवाब में कीर्ति आजाद ने खुद पर लगे पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने के आरोपों को खारिज किया है। सूत्रों के मुताबिक कीर्ति आजाद ने बीजेपी महासचिव अरुण सिंह को सौंपे जवाब में डीडीसीए घोटाले पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की सीडी समेत कुल चार सीडी सौंपी हैं। पार्टी को भेजा तीन पेज का जवाब तीन पेजों में दिए जवाब में आजाद ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया।