पिछले साल से इस बार कम विदेश जायेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्ड विदेशी दौरे लगातार सुर्खियां बने। उन्होंने गुजरे साल करीब 26 देशों का दौरा किया। पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही कम देशों की यात्रा करें लेकिन ये सभी दौरे देश में निवेश और सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम और महत्वपूर्ण साबित होंगे।
साल 2016 में पीएम मोदी का पाकिस्तान, जापान, अमेरिका और चीन जैसे देशों का दौरा प्रस्तावित है। पीएम मोदी शुरूआत से ही अपने विदेशी दौरों पर काफी लोकप्रिय नेता के तौर पर नजर आते आए हैं। जानकारों की मानें तो प्रधानमंत्री की विदेशी यात्रा में अलग ही निजी स्पर्श दिखाई देता है, जो पहले किसी अन्य प्रधानमंत्री के दौरों पर नही दिखता था। यही कारण है कि वैश्विक स्तर पर मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।