खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह ज्यादा क्रिकेट नहीं देखते हैं। गेल ने एक अखबार में लिखे अपने कॉलम में बताया कि वह क्रिकेट देखना इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि इस वजह से वो अपने उन विरोधियों से दूरी बनाकर रखते हैं, जिनका उन्हें सामना करना होता है। विस्फोटक बल्लेबाज ने लिखा- मैं ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता। मुझे मैच में किसका सामना करना है, उसके खिलाफ तैयारी करने के बजाय मैं दूरी बनाना पसंद करता हूं क्योंकि मैं इसमें उलझना नहीं चाहता हूं। मुझे मनोरंजन करना पसंद है और दुर्भाग्यवश मैं खुद को खेलते हुए देखना पसंद नहीं करता। गेल की हमेशा खेल के बड़े मनोरंजकों में गिनती होती है और क्रिकेटर ने भी इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि उन्हें ऐसा करना पसंद है तथा खुद को मिले तमगे से वह बेहद खुश है। उन्होंने लिखा- मनोरंजन करना बहुत अहम है। यह मेरा लक्ष्य है। यह बहुत अच्छा है कि मुझे मनोरंजक कहा जाता है। लोग मैदान में बड़े छक्के और रन देखने के लिए आते हैं। टी-20 मनोरंजन का जरिया है और मेरे ख्याल मैं उन चुनिंदा लोगों में से एक हूं जो मैदान के अंदर और बाहर लोगों का मनोरंजन करता हूं। प्रशंसकों को मनोरंजित होना पसंद है। वह बड़ी रकम चुकाकर हमे देखने आते हैं। तो हमे उनका ख्याल रखना चाहिए। गेल ने हास्यादपद अंदाज में कहा- इस समय क्रिकेट में मैं ही सबसे बड़ा मनोरंजक हूं। मेरे जैसा मनोरंजक न विश्व में है और न ही ब्रह्रांड में। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाले गेल फिल ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेल रहे हैं।