मायावती बोली: यूपी में खत्म हो चुकी है कानून-व्यवस्था

mayawati

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोमवार को प्रदेश की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में आम जनता का दुख-दर्द सुनने वाला कोई नहीं है।
सोमवार को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मायावाती ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है। यहां ईमानदार पुलिस अफसरों को काम करने नहीं दिया जा रहा है। यूपी सरकार जनता के दुख दर्द से बेखबर है। सरकार का ध्यान सिर्फ सैफई महोत्सव और सपा मुखिया के परिवार पर है। हालांकि, यूपी के नए डीजीपी ईमानदार अफसर हैं। मायावती ने भारत-पाक सीमा पर घट रही घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पाकिस्तान संबंधी विदेश नीति अस्थिरता की शिकार है। यह बहुत ही चिंता की बात है। मीटिंग में 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई। मीटिंग के दौरान मायावती ने कार्यकर्ताओं को आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जरूरी दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी को यूपी में जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुट जाएं। सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाएं। जरुरतमंदों की सहायता सामाजिक जिम्मेदारी है।