मास्टर स्ट्रोक नहीं थी, मोदी की पाकिस्तान यात्रा: यशवंत सिन्हा

yashwant sinha

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य यशवंत सिन्हा ने नरेंद्र मोदी की सरकार, उसकी विदेश नीति सहित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर जमकर प्रहार किया है। पठानकोट में आतंकी हमले के बाद जहां सरकार पाकिस्तान से वार्ता को लेकर ऊहा-पोह की स्थिति में है, वहीं सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा है कि पड़ोसी मुल्क के साथ हमारे ऐसे रिश्ते नहीं हैं कि बातचीत की जाए।
सिन्हा ने कहा कि मोदी की यह यात्रा किसी भी अर्थ में मास्टर स्ट्रोक नहीं थी। डिप्लोमेसी के मामले में हम मनमोहन सिंह की जिन योजनाओं की आलोचना करते थे, आज हमारी सरकार उसी को फॉलो कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि सुषमा स्वराज जैसा काम कर रही हैं, उससे लगता है कि वह विदेश मंत्री नहीं बल्कि एनआरआई लोगों की मंत्री हैं। पठानकोट में आतंकी हमले की निंदा करते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, सरकार को चाहिए कि वह ऐसे इंतजाम करे कि भारत पर आतंकी हमले नहीं हो। हमारे लोगों का मारा जाना दुखद है। पठानकोट में हुई चूक की जांच होनी चाहिए।