एलआईसी ने शुरू की जीवन लाभ योजना

licबिजनेस डेस्क। जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना जीवन लाभ की शुरुआत की है। एक विज्ञप्ति जारी कर इस योजना की जानकारी दी। आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिए इस विज्ञप्ति के अनुसार योजना आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध होगी और इसमें 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष की अवधि चुनने का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही इसमें संबंधित पॉलिसी धारक को दस, पंद्रह और 16 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होगा।