गंगा वाहिनी बटालियन बढ़ायेगी नमामि गंगे की रफ्तार

narendra-modis-mission-to-clean-ganga

नई दिल्ली। नमामि गंगे अभियान में अब थल सेना का भी साथ मिल गया है। नमामि गंगे कायक्रम को सफल बनाने के लिए थल सेना की मदद से गंगा वाहिनी बटालियन बनाई गई है जो गढ़मुक्तेश्वर से इस अभियान को गति प्रदान करेगी।
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि ऐसी तीन और कंपनियां कानपुर, वाराणसी और इलाहबाद में शीघ्र ही तैनात की जाएंगी। भारती ने कहा कि गंगा वाहिनी के जवान गंगा के तट पर तैनात रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि औद्योगिक इकाइयां और नागरिक गंगा को प्रदूषित ना करें। लेकिन उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना सिर्फ इन सैनिकों की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इस पावन नदी के तट पर रहने वाले प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य बनता है कि वह इस नदी को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान करे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक देश का प्रत्येक नागरिक अपनी इस जिम्मेदारी को नहीं समझेगा तब तक गंगा को स्वच्छ बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह भागीरथ प्रयास सार्थक नहीं होगा।