दिल्ली हाईकोर्ट का सवाल: ऑड-ईवन से क्या हुआ फायदा

courtनेशनल डेस्क। दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को साफ संकेत देते हुए कहा कि सरकार 15 दिन खत्म होने का इंतजार न करे और ऑड-ईवन फॉम्र्युले से प्रदूषण स्तर में आई कमी पर अपनी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करे। कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन योजना का असर जानने के लिए एक सप्ताह ही काफी है। इसके लिए 15 दिनों की जरूरत नहीं है। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला करीब 10 से ज्यादा याचिकाओं की सुनवाई करते हुए दिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा कि 6 दिन बीत गए लेकिन अभी तक दिल्ली के प्रदूषण स्तर पर ऑड-ईवन के असर पर डेटा इक_ा क्यों नहीं किया गया? सरकार क्यों ऑड-ईवन स्कीम को 15 दिनों तक जारी रखना चाहती है?