श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में होने वाली सारी परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में होने वाली सारी परीक्षाओं के लिए दोबारा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। यहां की बोर्ड परीक्षाएं जो 7 जनवरी से शुरू होनी थी, इनको भी स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा के नए शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जाएगी।