नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार ने दावा किया है कि भारत सरकार का अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन से एक विशेष संबंध है। छोटा राजन को पिछले साल नवंबर में बाली से निर्वासित किया गया है। कुमार ने दिल्ली साहित्योत्सव में कल देर शाम पत्रकार अविरूक सेन के साथ एक सत्र में यह बात कही। कुमार ने सेन के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, इसका छोटा सा जवाब है- हां। सत्र संचालक मधु त्रेहन ने उनसे पूछा था कि क्या यह तथ्य है या केवल सुनी सुनाई बात है, कुमार ने अपने इस बयान को दोहराया। उन्होंने कहा, यदि मैं यह कह रहा हूं, तो यह सच है।