उमा उवाच: गंगा के लिए 20 हजार करोड़

uma bharti

वाराणसी । केंद्रीय जल संसाधन व गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने अविरल-निर्मल गंगा के संकल्प को साकार करने के लिए खजाना खोला है। नमामि गंगे व क्लीन गंगा प्लान पर खर्च होने वाली संपूर्ण धनराशि का भुगतान केंद्र सरकार करेगी। इसके लिए बीस हजार करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
पहले रोहनिया और बाद में दशाश्वमेध घाट पर मीडिया से बातचीत में सुश्री भारती ने कहा कि सभी योजनाओं के डीपीआर बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। यह भी कहा कि योजना का प्रथम चरण अक्टूबर-2016 तक तथा अंतिम चरण अक्तूबर.2018 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
घाटों के अवलोकन के दौरान सुश्री उमा ने गंगा घाट की सीढिय़ों की ऊंचाई अधिक देख वहां बुजुर्गो व विकलांगों के लिए रैंप बनाने का निर्देश दिया। कछुआ सेंचुरी के बाबत वन व पर्यावरण मंत्रालय से वार्ता कर कार्रवाई करने की बात कही।