रोहित वेमुला आत्हत्या से गर्मायी उप्र की सियासत

mayawati-latestनई दिल्ली । हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित स्कालर छात्र  रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या को राजनीतिक दलों ने भाजपा पर हमला करने का हथियार बना लिया है।इस मुद़दे से उप्र की दलित राजनीति को गर्माने की कोशिशें तेज हो गईं है। बसपा अध्यक्ष मायावती जी ने केन्द्र की भाजपा सरकार और उनके वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा अन्याय व प्रताड़ना का शिकार बनाये जाने के कारण हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित स्कालर छात्र  रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या को मजबूर होने की घटना को अत्यन्त ही दर्दनाक व शर्मनाक बताते हुये इसकी तीव्र निन्दा की है। उन्होने कहा है कि दलित समाज को न्याय मिलना अब और ज्यादा लगातार मुश्किल होता जा रहा है। मायावती कहाकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों का खासकर दलित स्कालर छात्र रोहित वेमुला के प्रति यह व्यवहार कि, ‘‘अगर तुम भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ हो, तो हमारे दुश्मन हो और तुम्हें सरकारी आतंकवाद के माध्यम से प्रताड़ित किया जायेगा’’, अति-निन्दनीय व घोर अलोकतांत्रिक है।इस प्रकार की अनेकों जुल्म-ज्यादतियों, शोषण व अन्याय सम्बन्धी लगातार होने वाली अत्यन्त ही दुःखद व कष्टदायी घटनाओं से यह और भी ज्यादा स्पष्ट हो जाता है कि आर.एस.एस. की मानसिकता रखने वाली भाजपा, भाजपा सरकार व उनके मंत्रीगण की सोच व व्यवहार खासकर दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के करोड़ों लोगों के प्रति कितनी ज्यादा घातक, क्रूर, जातिवादी व अमानवीय है। यही कारण है कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद से पूरे देश भर में दलितों, पिछड़ों, धार्मिक अल्पसंख्यकों में से खासकर मुस्लिम व ईसाई समाज के लोगों के खिलाफ जुल्म-ज्यादती व अन्याय की घटनायें लगातार बढ़ी हैं और ऐसे अपराधिक लोगों के खिलाफ भाजपा व उनकी सरकारों का रवैया कानून के मुताबिक नहीं होकर काफी नम्र व उदार रहा है, जिससे ऐसे तत्वों को लगातार शह मिल रही है।