पॉवर टैरिफ पॉलिसी में बदलाव को मंजूरी

electric

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नैशनल पावर टैरिफ पॉलिसी में बदलावों को मंजूरी दे दी है। इन बदलावों के मुताबिक, कन्जयूमर में दिन में अलग-अलग वक्त के लिए अलग-अलग टैरिफ प्लान चुन सकेंगे। हालांकि पावर कंपनियों को डोमेस्टिक टैक्स का बोझ कन्जयूमर्स के सिर डालने का मौका भी मिलेगा। पॉलिसी में बदलाव से कंपनियों को मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता को 100 पर्सेंट तक बढ़ाने में सहूलियत होगी। पावर मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बताया कि नए संशोधनों से कन्जयूमर्स एक तरह से बिजली उत्पादक बन जाएंगे। पॉलिसी में बदलाव के मुताबिक, कन्जयूमर्स को स्मार्ट मीटरों का उपयोग शुरू करना होगा।