नई दिल्ली। गुडग़ांव के ग्वालपहाड़ी में इंटरनेशनल सोलर एलायंस के सक्रेट्रिएट का इनॉग्रेशन करने पहुंचे पीएम मोदी और फ्रांसीसी प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलांद ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की। इससे पहले भारत दौरे पर आए ओलांद का सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में औपचारिक तौर पर स्वागत किया गया। यहां ओलांद ने कहा कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ओलांद के इस दौरे के दूसरे दिन फ्रांस से 36 लड़ाकू विमानों की डील भी फाइनल हो गई है। डील फाइनल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- सीमा की सुरक्षा से लेकर सोलर एनर्जी, स्मार्ट सिटी और न्यूक्लियर पावर तक की हमारी 18 साल की दोस्ती और मजबूत हुई है।