बुंदेली समाज की अनोखी मुहिम: ईदी के रूप में मिलेगा पौधे का गिफ्ट

gift a plant
महोबा। पर्यावरण बचाने, गरीबों का पेट भरने और महोबा में एम्स की स्थापना को लेकर सतत जन आंदोलन कर रहा बुंदेली समाज ने इस बार वह अनोखा काम किया है जिसकी मिसाल दी रही है। अबकी बार महोबा के हिन्दु समाज के लोगों ने बुंदेली समाज के बैनर तले रोजा रखा। पूरे रमजान भर यहां के स्त्री व पुरूष के साथ सभी वर्गों के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। पाक रोजा के बाद मनने वाले ईद के त्यौहार को बुंदेली समाज और अनोखा बनाने जा रहा है कि इस बार मुस्लिम भाईयों को ईदी के रूप में एक पौधा भेंट किया जायेगा।
बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा इलाका महोबा कई समस्याओं से जूझ रहा है और राजनीतिक पार्टियों की तरफ से केवल छलावा मिला है। इन्हीं समस्याओं की लड़ाई के लिए बुंदेली समाज तत्पर है। रोटी बैंक और महोबा में एम्स की स्थापना की अलख जगाने वाले बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि इस बार की ईदी खास होगी क्योंकि अबकी लोगों को एक पौधा भेंट किया जायेगा। मालूम होकि इस संगठन की पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी मुहिम चल रही है और इसी कड़ी में ईदी के रूप में पौधा दिया जायेगा। श्री पाटकर ने बताया कि बुंदेली समाज के तत्वावधान में चलाये जा रहे रोटी बैंक आज सैकड़ों भूखों का पेट भर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोबा में एम्स की स्थापना के लिए संघर्ष किया जा रहा है और पोस्ट कार्ड अभियान काफी सफल रहा। एम्स के लिए राज्यपाल और सीएम को ज्ञापन दिया जा चुका है और पीएम नरेन्द्र मोदी को बुंदेली समाज की ओर से ज्ञापन दिया जायेगा।