तिरुवंतमपुरम। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने केरल दौरे के दूसरे दिन आज मनरेगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। तिरुवनंतपुरम में केरल प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी एक आइडिया के साथ आते हैं और उस पर मीडिया में खूब आयोजन करवाते हैं, उसके बाद वह दूसरे आइडिया पर काम करने लगते हैं।
राहुल ने कहा कि भाजपा एक से बढ़कर एक नारे देती रहती है लेकिन करती कुछ नहीं है, यह सरकार लोगों से उनका अधिकार छीन रही है।
पीएम मोदी ने संसद में मनरेगा को बेकार और असफल कार्यक्रम बताया था और कहा था कि मैं इसे बंद नहीं करूंगा, क्योंकि लोग कांग्रेस की विफलता के स्मारक मनरेगा को देख सकें। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को उनके लोग बताने में डर रहे हैं कि आपने संसद में जो कहा था, वह गलत था और असल में मनरेगा एक अच्छी योजना है।राहुल ने कहा कि हमारा काम है गरीब लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा करना, मगर भाजपा सरकार को इसमें कोई रुचि नहीं है।