हेराल्ड मामले में सुनवाई आज

national-hearld-नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जारी समन निरस्त करने से इनकार करने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उनके अनुरोध पर आज सुनवाई करेगा। यह विषय न्यायमूर्ति जेएस खेहर और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की एक पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है। इससे पहले, प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को यह कहते हुये आश्वासन दिया कि हम इसकी कल फौरी सुनवाई के लिए गौर करेंगे।