राहुल को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए

rahul 1

नई दिल्ली। जेएनयू विवाद पर राजनीति तेज होती जा रही है। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की शुक्रवार को हुई गिरफ्तार के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे। वहां पर राहुल गांधी को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए।इससे पहले कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों के बीच कांग्रेस नेता अजय माकन और आनंद शर्मा भी पहुंचे थे। जबकि, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट महासचिव सीताराम येचुरी के साथ सीपीआई नेता डी.राजा भी कैंपस में पहुंचे थे।गौरतलब है कि जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी हुई है। इसके विरोध में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी. राजा और जेडीयू के नेताओं ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर बात की। जिसके बाद गृहमंत्री ने किसी भी निर्दोष पर पुलिस कार्रवाई ना करने का उन्हें आश्वासन दिया। इसके साथ ही, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने जेएनयू विवाद को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। येचुरी ने केजरीवाल से पूरे विवाद पर स्वतंत्र मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग की। येचुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार को पूरे मामले पर साक्ष्य जरुर प्रस्तुत करना चाहिए और ये तभी संभव हो पाएगा जब इसकी स्वतंत्र जांच की जाएगी।