मथुरा में लगेगा सिलिका प्लांट

up map 2बिजनेस डेस्क। यूपी के मथुरा जनपद की अशर एग्रो इंडस्ट्रीज प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया अभियान में अपना योगदान देते हुए टायर उद्योग में कच्चे माल के रूप में उपयोग होने वाली सिलिका का एक नया प्लांट लगाने जा रही है जो संभवत: विश्व में अनूठा संयंत्र होगा। सिलिका धान की भूसी से बिजली उत्पादन के दौरान निकलने वाला एक सह-उत्पाद है। चावल, गेहूं तथा दालों जैसे आधारभूत प्रोसेस्ड फूड प्रॉडक्ट्स के निर्माण में विश्व की पांच सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल, अशर एग्रो लिमिटेड बायोमास से बिजली बनाने और उसके अवशेष (राख) से सिलिका को संकलित करने का प्लांट लगाने जा रही है।