5 करोड़ बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन

gas cyenनई दिल्ली। बजट में महिला सशक्तीकरण की दिशा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा कदम उठाया है। इसमें से कुछ तो सीधे तौर पर महिलाओं को लाभांवित करेंगे, तो वहीं कुछ अपरोक्ष कदमों से भी महिलाओं की जीवन दशा में सुधार होगा।
नई पंचायत योजना के लिए 650 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जाएगा। ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यह अहम कदम होगा।गरीब परिवारों के रसोईघरों की दशा सुधारने के लिए 2200 करोड़ का आबंटन। इसके अलावा ग्रामीण विकास के लिए 87765 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।इसके अलावा कुछ परोक्ष कदम भी उठाए गए हैं। नेशनल डिजिटल लिट्रेसी मिशन के तहत 6 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा। सामाजिक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।ग्रामीण भारत के लिए डिजिटल साक्षरता स्कीम की घोषणा की गई है। इसके तहत डिजिटल लिट्रेसी गावों तक पहुंचाई जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के जरिए ग्रामों को स्वच्छ करने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही 5542 गावों तक बिजली पहुंचेगी।