फीचर डेस्क। सुपर मॉडल बार रेफेली इन दिनों प्रेगनेंट हैं। वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस दौरान भी उन्होंने अपनी एक फोटो फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। फीमेलफस्र्ट डॉट कॉम के अनुसार 30 वर्षीय सुपरमॉडल ने कहा मुझे लगता है कि अब अधिकृत तौर पर प्रेगनेंट हो गई हूं।रेफेली ने अपने फोटो के साथ कैप्शन लिखा ऑफिशियली प्रेगनेंट। वैसे रेफेली ने नए साल की शाम को इस बात की घोषणा की थी कि वो प्रेगनेंट हैं। साथ में उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था साल 2016 और भी हैप्पी और हेल्दी होने वाला है।