नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि राजग सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध की समस्या को लेकर संवेदनशील है और उनकी सुरक्षा के लिए काम कर रही है। उन्होंने एक संदेश में कहा कि सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध की समस्या को लेकर संवेदनशील है और इससे निपटने के लिए इसने कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत किया है। मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने नेशनवाईड इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (एनईआरएस) बनाने और 112 को आपातकालीन नंबर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि एक देश के तौर पर हम महिलाओं को सम्मान देते हैं।