यूपी में बीजेपी किसी को सीएम के रूप में नहीं करेगी प्रोजेक्ट

om mathur

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी का दावा है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सदस्य ओम माथुर ने कहा कि हमारी पार्टी सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती है। फिलहाल तो पार्टी को 2017 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री के तौर पर आगे रखकर चुनाव नहीं लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी निर्णय सामूहिक रूप से ही होते हैं। अगर भविष्य में पार्टी का संसदीय दल कुछ करता है तो कहा नहीं जा सकता है, फिलहाल पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी एक को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने के बाद मैदान में उतरने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा संसदीय बोर्ड कोई फैसला करता है तो फिर कुछ कहा नहीं जा सकता है।