बीएसएनएल लगायेगी 50 जीरो बेस मोबाइल टावर

bsnlनयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल बेहतर दिखने वाले और कई काम करने वाले 50 जीरो बेस मोबाइल टावर लगाएगी जो न केवल देखने में बेहतर होंगी बल्कि उसका विभिन्न उपयोग भी होगा। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा से कहा कि जीरो साइट अवधारणा का इस्तेमाल वाईफाई हॉटस्पॉट, स्ट्रीट लाइट और कैमरा के रूप में किया जा सकता है। साथ ही पोल के अंदर रेडियो इकाई लगाई जा सकती है। श्रीवास्तव ने कहा, हम जीरो बेस के टावर पर काम कर रहे हैं। भारत में इतने अधिक टावर हैं। हम ऐसा टावर चाहते हैं जो कई काम कर सके।