श्री श्री बोले: शांति और मानवता को एक मौका और

shri raviनई दिल्ली। विश्व संस्कृति महोत्सव के तीसरे और आखिरी दिन कार्यक्रम के आयोजक और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि दुनिया में शांति और मानवता को एक मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है जहां पर इतनी बड़ी तादाद में आए कलाकारों और लोगों का वहां इंतजाम किया जा सके। श्री श्री ने कहा कि उन्हें विश्व के कई देशों से महोत्सव में शिरकत करने आए उन देशों के विशेष मेहमानों के जरिए कार्यक्रम के बारे में संवाद मिला है। श्री श्री रविशंकर ने कहा कि उन्हें पहले ही अगले साल विश्व संस्कृति महोत्सव के आयोजन के लिए ऑस्ट्रेलियन और मैक्सिको की सरकार की तरफ से पेशकश की जा चुकी है।
श्री श्री ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि विश्व संस्कृति महोत्सव का ये सफल कार्यक्रम दिल्ली सरकार, भारत सरकार और कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के चलते हो पाया है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वे यमुना के कायाकल्प के लिए एक ठोक कदम को लेकर काम करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में 172 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। शुक्रवार को आयोजित किए गए वल्र्ड कल्चरल फेस्टिवल नाम से तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन आज कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दुनियाभर के कलाकारों ने अपने यहां की सांस्कृतिक झलकियां बखूबी पेश कर लोगों का मन मोहा।