नई दिल्ली। रेलवे की स्टेशन आधारित ई-कैटरिंग सेवा आज से 408 ब़ड़े स्टेशनों पर मिलेगी। इसमें यात्रियों को मनपसंद खाने के अधिक विकल्प मिलते हैं। मनचाहा खाना ऑर्डर किया जा सकता है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने प्रायोगिक आधार पर यह सुविधा पिछले साल सितंबर में पहले 45 स्टेशनों पर शुरू की थी। प्रयोग सफल रहा। इसलिए इसे देश के ब़ड़े 408 स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू की जा रही है।रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज 408 ब़ड़े स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरूआत करेंगे। यह सुविधा सिर्फ स्टेशनों के लिए है। चलती ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। स्टेशनों पर खाना चार तरीकों से ऑर्डर किया जा सकता है।पहला, 123 नंबर पर डायल कर कैश ऑन डिलीवरी पर भुगतान कर।
दूसरा, एंड्रॉयड या आईओएस प्लेटफॉर्म पर एप फूड ऑन ट्रैक डाउनलोड कर उस पर खाना ऑर्डर कर।
तीसरा आईआरसीटीसी की ई–कैटरिंग वेबसाइट ईकैटरिंग डॉट आईआरसीटीसी डॉट को डॉट इन पर ऑर्डर कर।
चौथा, 139 नंबर पर एसएमएस कर। इसमें पीएनआर और सीट नंबर बताना होगा।बीकानेरवाला, निरलस, सागर रत्न, सर्वाना भवन, हल्दीराम, स्ट्रीट फूड्स, केएफसी, मॅक्डोनॉल्ड, डोमिनोज और पिज्जा हट।