फ्लिपकार्ट के सीईओ का मेल अकाउंट हैक

Flipkart (1)बेंगलूरु। ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट की सीईओ बिन्नी बंसल का ऑफिशल ई-मेल अकाऊंट हैक कर लिया है। सीईओ के ई-मेल अकाऊंट से कंपनी के सीएफओ (चीफ फाइनैंशल ऑफिसर) को मेल कर 80 हजार डॉलर (करीब 53 लाख रुपए) ट्रांसफर करने को कहा गया। फ्लिपकार्ट मामले में पुलिस का बयान. साइबर क्राइम पुलिस ने इसे ई-मेल स्पूफिंग का मामला बताया है, जिसमें फर्जी पते से मैसेज भेजे जाते हैं। सीआईडी के सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं को पता चला है कि ई-मेल हांगकांग और कनाडा से भेजे गए थे और इनके लिए रूस के एक सर्वर का इस्तेमाल किया गया था।