ब्रसेल्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पूरी दुनिया की नजर भारतीय अर्थव्यवस्था पर टिकी हुई है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को आज दुनिया में दीप्तिमान आर्थिक अवसरों में शुमार किया जाता है। हमारे देश के व्यापक आर्थिक बुनियादी तत्व अत्यंत मजबूत हैं और 7 फीसदी से भी ज्यादा की आर्थिक विकास दर के साथ हम दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं। मोदी ने कहा कि मेरा यह मानना है कि बेल्जियम की क्षमताओं और भारत के आर्थिक विकास का संयोजन दोनों ही पक्षों के कारोबारियों के लिए आशाजनक है।