राहुल ने दी स्वामी को सुबूत पेश करने की चुनौती

rahul1

नई दिल्ली (आरएनएस)। दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की आचार समिति को अपना जवाब भेज दिया है। उन्होंने शिकायत पर संज्ञान लेने के समिति के फैसले पर सवाल उठाया है। साथ ही भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को सुबूत के तौर पर ब्रिटिश पासपोर्ट नंबर और अन्य दस्तावेज सार्वजनिक करने की भी चुनौती दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने राहुल को नोटिस जारी किया था। इस पर राहुल ने 23 मार्च को अपना जवाब भेज दिया। इसमें उन्होंने कहा है, कायतकर्ता इस मुद्दे पर सिर्फ गुमराह करना चाहता है। मेरी छवि खराब करना चाहता है। मैंने न तो कभी ब्रिटिश नागरिकता ली और न ही इसकी कोशिश की। मेरी पहचान एक भारतीय की है। राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि, मैंने वो दस्तावेज कोर्ट में दिए हैं, जो उन्होंने दिए थे, इस पर तो राहुल को सफाई देनी चाहिए। स्वामी ने कहा कि जो दस्तावेज मैंने पेश किए हैं वो मेरे नहीं बल्कि ब्रिटिश सरकार द्वारा दिए गए दस्तावेज हैं, जो उनकी (कंपनी हाउस) वेबसाईट पर थे। स्वामी ने कहा, मेरे पास जो भी था वो कार्ट के सामने रख दिया है और इस पर राहुल गांधी को सफाई देनी चाहिए कि क्यों उन्होंने चार साल हर एनुअल रिर्टन में कहा कि वो ब्रिटिश नागरिक हैं।