कोलकाता पुल हादसा: आईवीआरसीएल के पांच अफसर हिरासत में

kolakat-pul-hadsaकोलकाता। कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे के बाद पुलिस ने आईवीआरसीएल कंपनी के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया है। इस पुल को बनाने का अनुबंध इस कंपनी को मिला हुआ था। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ लापरवाही, साजिश और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हैं।
सेना के अधिकारियों ने आज कहा कि उन्हें यहां फ्लाईओवर गिरने की जगह पर मलबे में कोई और शव मिलने की उम्मीद नहीं है। सेना निकाय अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों के साथ राहत अभियान में लगी है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अब अभियान का लक्ष्य मलबे को हटाना और सड़क को साफ करना है ताकि स्थिति सामान्य की जा सके। अब कोई और शव मिलने की उम्मीद नहीं है। प्रभावित इलाके से मलबे को हटाने के लिए सिविल डिफेंस, पुलिस और एनडीआरएफ के साथ सेना की बचाव टीमों ने पूरी रात अभियान चलाया।