दिल्ली पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता

aap

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार बनाम दिल्ली पुलिस का टकराव सड़क पर आ गया है। आनंद पर्वत मीनाक्षी मर्डर केस पर सरकार ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने पुलिस मुख्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दूसरी ओर केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर को शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर समन भेजा है।
केजरीवाल ऑफिस ने पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को सोमवार को पेश होने को भी कहा है। सीएम ऑफिस से यह समन आनंद पर्वत में मीनाक्षी के कत्ल पर भेजा गया है। केजरीवाल ने शनिवार को मृतक लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी और दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। रविवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पीडि़ता के परिजनों से मिलने पहुंचे।