पटना। बिहार सरकार ने 29 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है, जबकि 2 अफसरों विनय कुमार और प्रीता वर्मा को एजीडी पद पर प्रोन्नति दी गई है। गृह विभाग की अधिसूचना में कुल 31 आईपीएस का तबादला किया किया है।
पटना समेत 10 जिले के एसपी/एसएसपी बदले गए हैं। नैयर हसनैन खां को पटना जोनल आईजी बनाया गया है। कुंदन कृष्णन को आईजी ऑपरेशन बनाया गया है, उनके पास एटीएस का प्रभार भी रहेगा। सत्यप्रकाश पटना पश्चिम के एसपी और जीतेंद्र मिश्रा रेल एसपी बनाए गए है।
सुनील कुमार को मुजफ्फरपुर जोन का आईजी बनाया गया है, वहीं विवेक कुमार को मुजफ्फरपुर का नया एसएसपी बनया गया है।रंजीत कुमार मिश्रा को बेगूसराय का एसपी बनाया गया है।
आईजी हेडक्वार्टर पारसनाथ के पास आईजी बजट अपील एवं कल्याण, बीएमपी 10 के कमांडेंट नवीन चंद्र झा के पास बीएमपी 14 व एसपी गया अवकाश कुमार के पास बीएमपी 3 का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। प्रोन्नत प्रीता वर्मा, एडीजी कमजोर वर्ग के अलावा अपराध अभिलेख ब्यूरो का प्रभार संभालेंगी।
तबादले की सूची :-
कुमार राजेश चंद्रा को एडीजी (आधुनिकीकरण)
विनय कुमार को एडीजी (सीआईडी)
प्रीता वर्मा को एडीजी, कमजोर वर्ग
सुशील खोपड़े को आईजी, भागलपुर
अमित कुमार जैन को आईजी, आधुनिकरण
कुंदन कृष्णन, आईजी ऑपरेशन
नैयर हसनैन खां, आईजी पटना क्षेत्र
सुनील कुमार को आईजी, मुजफ्फरपुर
पारसनाथ को आईजी, हेडक्वार्टर
बच्चू सिंह मीणा को आईजी, स्पेशल ब्रांच
अवधेश कुमार शर्मा को आईजी, मानवाधिकार
उमाशंकर सुधांशु को आईजी, दरभंगा प्रक्षेत्र
सुकन पासवान को डीआईजी,दरभंगा प्रक्षेत्र.
विनोद कुमार को डीआईजी, स्पेशल ब्रांच
सुरेश प्रसाद चौधरी एसपी विजिलेंस
छत्रनील सिंह एसपी भोजपुर
जीतेंद्र मिश्रा को एसपी रेल पटना
नवल किशोर सिंह को एसपी समस्तीपुर
प्रकाशनाथ मिश्रा को एसपी शिवहर
राजीव रंजन को एसपी बांका
उमाशंकर प्रसाद को एसपी रेल कटिहार
रंजीत कुमार मिश्रा को एपी बेगूसराय
विवेक कुमार को एसपी मुजफ्फरपुर
मनोज कुमार को एसएसपी भागलपुर
नवीन चंद्र झा को कमांडेट बीएमपी 10
दीपक वर्णवाल को बीएमपी 1 का प्रभार
राजीव मिश्रा को एसपी किशनगंज
हरकिशोर राय को राज्यपाल से परिसहाय
सत्यप्रकाश को एसपी पटना पश्चिम
स्वपना मेशराम जी को एसपी रेल जमालपुर
अवकाश कुमार को एसपी, गया