राज्यपाल नाईक की नाराजगी दूर करेंगे सीएम अखिलेश

????????????????????????????????????

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यपाल राम नाईक की बहुप्रतीक्षित मुलाकात आज शाम को हुई। इस दौरान राज्यपाल ने नगर विकास व संसदीय कार्य मंत्री आजम खां के बयानों पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मसले पर मंत्री से बात करेंगे। पिछले दिनों विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री आजम खां के बयानों से आहत राज्यपाल ने मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जाहिर की थी। उसके बाद से मुख्यमंत्री की राज्यपाल से इस भेंट का इंतजार हो रहा था। आज लगभग एक घंटे की भेंट में राज्यपाल ने आजम के बयानों पर नाराजगी जताने के साथ उनके तौर-तरीकों को गलत करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आजम खां से इस मसले पर बात करेंगे। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन में विचाराधीन सात विधेयकों, उत्तर प्रदेश नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2015, उत्तर प्रदेश नगरपालिका विधि (संशोधन) विधेयक 2015, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग (संशोधन) विधेयक 2015, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा विधेयक 2015, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विधेयक 2015, उत्तर प्रदेश लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त (संशोधन) विधेयक 2015 और आइआइएमटी विश्वविद्यालय मेरठ उत्तर प्रदेश विधेयक 2016 पर भी मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की।राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से विधान परिषद में नाम निर्देशन के लिए दो रिक्त स्थानों के लिए जल्द नाम भेजने की बात कही। विधान परिषद में दस रिक्तियों के सापेक्ष राज्यपाल ने सात नामों पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है और राजपाल कश्यप का नाम अभी विचाराधीन है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश से जुड़े अन्य विषयों व प्रदेश के विकास के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।