हिन्दू महासभा की गुटबाजी की आग में घी डाल रही भाजपा

 

 

hindu

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा के अन्दर पिछले कुछ वर्षों से गुटबाजी की धधक रही आग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) घी डालने का काम कर रही है। यानी हिन्दू महासभा की गुटबाजी में भाजपा पूरी तरह संलिप्त हो गयी है। स्थिति यहां तक पहुच गयी है आगामी 30 अगस्त को कर्नाटक के हावेरी जिले में होने जा रहे तथाकथित तौर पर हिन्दू महासभा के स्वर्ण जयन्ती स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उन्नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने जा रहे है बल्कि उस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिये तैयार किये गये पोस्टर को स्वयं पोस्टर जारी किया है जिसमें अपने साथ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो प्रकाशित की गयी है। वर्तमान में तदर्थ रूप में कार्य रही हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बाबा नन्द किशोर मिश्र ने हिन्दू महासभा के कार्यक्रमों में भाजपा सांसद साक्षी महाराज की संलिप्तता और मोदी के साथ जारी किये गये पोस्टर को मीडिया में जारी करते हुये कहा है कि अब साफ हो गया है कि हिन्दू महासभा के अन्दर बैठे कुछ तथाकथित नेता और पदाधिकारी भाजपा के साथ मिलकर हिन्दू महासभा में न सिर्फ गुटबाजी को बढ़ावा देकर निजी स्वार्थ की पूर्ति कर रहे है बल्कि भारतीय जनता पार्टी अपने सांसदों की हिन्दू महासभा के कार्यक्रमों संलिप्तता और मोदी के साथ इस्तेमाल किये जा रहे पोस्टर को लेकर कोई काररवाई न करके हिन्दू महासभा में अपनी भूमिका को स्पष्ट कर दिया है। श्री मिश्र ने बताया कि बीते इस वर्ष 13 अप्रैल को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले चन्द्र प्रकाश कौशिक और स्वामी चक्रपाणि ने पार्टी का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम मन्दिर मार्ग स्थित केन्द्रीय कायालय में अलग-अलग स्थानों में आयोजित किये थे, जिसमें भी भाजपा के सांसद साक्षी महाराज के साथ एक और भाजपा नेत्री साध्वी प्राची भी मौजूद थी। मजे की बात तो यह रही कि पार्टी के दोनों गुटों के कार्यक्रमों में साक्षी महाराज ने उपस्थिति दर्ज करायी, और अब हिन्दू महासभा की कर्नाटक राज्य इकाई के 30 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे है, और उस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के पोस्टर उपयोग किये जा रहे है उसमें साक्षी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खिंची फोटो का भी प्रयोग किया जा रहा है। जो कहीं न कहीं अभी तक हिन्दू महासभा की गुटबाजी में भाजपा की अप्रत्यक्ष भूमिका पर लगते रहे आरोपों को सही साबित कर रहे है। श्री मिश्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार वर्तमान में हिन्दू महासभा का कोई अध्यक्ष नहीं है और सेवानिवृत उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर अभी भी केस विचाराधीन है, ऐसी स्थिति में यदि भाजपा नेता और सांसद हिन्दू महासभा के अन्दर गुटबाजी का बढ़ावा देने वालों का साथ दे रहे है और भाजपा नेतृत्व इनके खिलाफ कोई काररवाई के लिये कदम नहीं उठा रही है इससे साफ हो गया है हिन्दू महासभा की गुटबाजी में भाजपा पूरा योगदान दे रही है।