डीजल और रसोई गैस में मंहगाई का तड़का

petrol_and_LPG_gas_बिजनेस डेस्क। महंगाई एक बार फिर आम आदमी की कमर तोडऩे के लिए तैयार है। शनिवार रात को पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए। जानकारी के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ, जबकि डीजल 2.94 रुपये महंगा हो गया। नई कीमतें आधी रात से लागू हो गईं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी। डीजल के दामों में पांचवीं बार बढ़ोतरी पेट्रोल के दामों में यह लगातार तीसरी बढ़ोतरी है, जबकि डीजल के दामों में यह पांचवी बढ़ोतरी है। इससे पहले 04 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 2.19 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ, जबकि डीजल 98 पैसे महंगा हो गया था।