कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 जून से होगी शुरू

kailash-mansarovar-yatraनई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर यात्रा-2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर किया जा सकता है। यात्रा 12 जून से शुरू होगी, जो 9 सितंबर 2016 तक लिपुलेख तथा नाथूला के रास्ते जाएगी। आवेदक की आयु सीमा 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए।धार्मिक मान्यता के अनुसार कैलाश मानसरोवर पर भागवान महादेव साक्षात निवास करते हैं। अनेक पौराणिक कथाओं में इस स्थान का उल्लेख किया गया है। यहां प्राय: हर माह बर्फ गिरती है।यह जगह अनेक ऋषि, महात्मा, दार्शनिक और श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। यह पर्वत शिव का साक्षात स्वरूप माना जाता है। कहते हैं कि यह सृष्टि के प्रारंभ से ही यहां विद्यमान है।