चमोली। उत्तराखंड के चमोली और चंपावत जिले में आज सुबह बादल फटने से हालात बिगड़ गए। बादल फटने के बाद बाजार में अचानक ही पानी और मलबा आ गया, जिसके चपेट में 6 गाडिय़ां और 3 दुकानें आ गई हैं। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने या मरने की सूचना मिली है।
बादल सुबह करीब पांच बजे फटे। इस दौरान अधिकतर लोग सोए हुए थे। पानी के तेज बहाव के चलते 2 गाडिय़ां पिंडर नदी में जा गिरीं। वहीं एक वर्कशॉप भी गिर गई। बादल फटने से लाटूगैर गदेर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। मलबे के कारण कर्णप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मलबे को हटाकर रास्ते को खोलने की कोशिश की जा रही है। वहीं चंपावत जिले के बाराकोट में भी बादल फटा है। इससे कुछ घर और वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं।