मुम्बई। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों अपने ‘बूब्सÓ के लिए किस शब्द का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, इसे जानने में कइयों की दिलचस्पी हो सकती है। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ‘बूब्सÓ के लिए ‘नॉकर्सÓ शब्द का इस्तेमाल किया है जबकि गुल पनाग ने ‘मैंगोÓ, और डायना पैंटी ने ‘लॉरेलÓ और ‘हार्डीÓ नाम दिए हैं। एक बार ये नाम सुनकर आपको हंसी आ सकती है लेकिन यह सच है।
दरअसल, ब्रैस्ट कैंसर की जागरुकता के लिए एक यूट्यूब चैनल ने वीडियो बनाया है। इस वीडियो में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारों से पूछा की वह बूब्स को और किस नाम से बुलाते है। इस फन वीडियो में सोनाक्षी ने बताया की वह ब्रैस्ट को ‘नॉकर्सÓ बुलाती हैं।
सोनाक्षी ने एड में कहा है, ‘आप भले ही ब्रैस्ट को किसी भी नाम से बुलाए मगर उसका पूरा ध्यान रखे। सोनाक्षी के अलावा इस वीडियो में कई और लोग भी है जिन्होंने ब्रैस्ट को लेकर अपने सीक्रेट नाम बताये।Ó