पीएम ने आज शाम बुलाई एनडीए की बैठक, कांग्रेस का अल्टीमेटम

narendra-modi5
नई दिल्ली। ललित मोदी विवाद, व्यापम घोटाले और बाकी मुद्दों पर विपक्ष के हमलों को नाकाम करने की कवायद के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले सोमवार शाम एनडीए के सभी घटक दलों की पहली बैठक बुलाई है ताकि विपक्ष का सामना करने की रणनीति तैयार की जा सके।
पीएम की यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और वाम दलों ने व्यापम घोटाले और ललित मोदी विवाद सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का मन बना लिया है। वहीं विपक्ष ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर मोदी ने आरोपियों से इस्तीफा नहीं लिया तो संसद नहीं चलने देंगे। मई 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने पहली बार अपने गठबंधन सहयोगियों की बैठक बुलाई है।