आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने तैनाती के लिए कैट में याचिका दायर की

amitabh ipsलखनऊ ।आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज अपनी तैनाती के लिए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच में याचिका दायर किया है.उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें 07 महीने अवैध रूप से निलंबित रखा गया और अंत में केंद्र सरकार और कैट के आदेशों पर 11 मई 2016 को उनकी बहाली हुई जिसके अगले दिन उन्होंने डीजीपी कार्यालय में ज्वाइन कर लिया. 16 मई को आईपीएस अफसरों की तैनाती के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक हुई जिसके आधार पर 62 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ लेकिन जानबूझ कर राजनैतिक कारणों से उन्हें तैनाती नहीं दी गयी. अमिताभ ने कहा कि यह जनहित और उनके हित में सर्वथा अनुचित है और उन्होंने कैट से राज्य सरकार को 07 दिनों में तैनाती करने के आदेश देने की प्रार्थना की है.