नई दिल्ली। विदेशी गिरावट से दिल्ली सर्राफा बजार में चांदी के दामों में 450 रुपए की मंदी देखने को मिली। इसके साथ ही एक किलो चांदी की कीमत 40450 रुपए पर आ गई। वहीं सोना स्टैंडर्ड 29800 रुपए प्रति 10 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर रहा। वैश्विक बाजार में सोना 15 डॉलर और गिरकर 1257 डॉलर के करीब तीन सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। ऐसा फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की आशंका से हुआ। चांदी 30 सैंट और गिरकर 1680 सैंट के स्तर पर आ गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 775 रुपये की गिरावट के साथ 40,170 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।