महाकाल की नगरी में जल से हाहाकार

ujjain
उज्जैन। उज्जैन में रविवार को बारिश ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बारिश ने आधे वर्ष का कोटा पूरा कर दिया। चौबीस घंटों में 17.5 इंच बारिश ने कई इलाकों को पानी से लबालब भर दिया। निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं तो पॉश कॉलोनियों में भी घरों में कमर तक पानी भरा गया। शिप्रा नदी भी उफान पर है और खतरे के निशान से चंद फीट नीचे बह रही है।
इधर, रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से उज्जैन और नागदा के बीच रेल संपर्क कट गया है। रेलवे ने 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। अंचल में भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। प्रशासन ने उज्जैन, शाजापुर, आगर देवास में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के कारण ये हालात बने। अभी दो दिन और बारिश की संभावना है। 24 घंटे में हुई बारिश ने उज्जैन की औसत बारिश का आधा कोटा पूरा कर दिया है। शहर की औसत बारिश 35 इंच है। इससे पहले सीजन में सिर्फ 12 इंच बारिश ही हुई है। जलमग्न बस्तियों के 600 लोगों को रेसक्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।