पंजाब में आप को मिल रहा है व्यापक जनसर्मथन

AAP Leader Sanjay Singh and Ashutosh during a Press Conference in New Delhi on Monday. Photo by K Asif 02/03/15

विशेष संवाददाता
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप की सरकार बनने जा रही है। उनका कहना है कि जनता कांग्रेस,भाजपा और अकाली दल की लूटमार से कराह रही है जिससे वह ऊब चुकी है। पंजाब के प्रभारी श्री सिंह का कहना है कि पिछले दिनों दौरे के दौरान यह संकेत मिल गये हैं कि जनता बदलाव चाह रही है। उन्होंने यूपी के बारे में कहा कि अभी यह माइक्रो लेबल पर पार्टी काम कर रही है और संगठन की मजबूती पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी पार्टी नहीं कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि पार्टी का फोकस अभी नगर निगमों के चुनाव पर है और इस बारे में तैयारी की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि पंजाब और गोवा पार्टी की प्रथम प्राथमिकता है और यहां हमें काफी सकारात्मक सहयोग देखने को मिल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा किये जा रहे तमाम कार्य जनता के लिए एक उदाहरण बनते जा रहे हैं।