टैक्स डिफॉल्टरों पर और कसेगी नकेल

income taxबिजनेस डेस्क। जानबूझकर आयकर न चुकाने वाले लोग और कंपनियां किसी भी तरह की अचल संपत्ति नहीं खरीद सकेंगे। न ही ऐसे टैक्स डिफॉल्टरों को बैंकों से लोन मिलेगा। इतना ही नहीं अगर किसी टैक्स डिफॉल्टर को रसोई गैस की तरह किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी मिल रही है, वह भी बंद हो जाएगी। इसके अलावा आयकर अधिकारी ऐसे टैक्स डिफॉल्टरों के बैंक लेन-देन का लेखा-जोखा भी खंगालेंगे ताकि उनसे टैक्स वसूला जा सके।